श्योपुर
चम्बल मुख्य नहर पर बसे गांवों मातासुला व किलोरच गाँवो के रेगुलेटर गेट को खाली नहर में बंद कर उसमे बरसात के जरिये पानी भरने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान की अगुआई में स्टेडियम से कई गांवों के किसान व कांग्रेस जन नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेड पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम रूपेश उपाध्याय को दो प्रतियों में ज्ञापन दिया इस मौके पर चौहान ने बताया की इन दोनों गांवो में सिंचाई विभाग के गेटो में बरसात का पानी रोककर 30 किलोमीटर तक पानी 40 से ज्यादा गाँवो में धान की फसल के लिए किसानों को उपलब्ध होगा चौहान ने कहा की इससे जंहा इन गाँवो का भूजल स्तर भी बढेगा, वही बिजली की कम मांग कम होने से अन्य गांवो को बिजली भी उपलब्ध होगी चौहान ने इस मांग को अविलंब पूरा करने की मांग शिवराज सिंह व नरेंद्र तोमर से की है, जिससे बरसात का पानी व्यर्थ नही बह सके।
चौहान ने कहा की सिंचाई विभाग की हठधर्मिता से किसानो को ये समस्या पैदा हुई है इस मौके पर योगेश जाट, भोलानाथ चौहान, लक्ष्मी शिवहरे, अनवर बालापुरी, कमल शर्मा, राहुल राजपूत, पूरण ब्रम राठौर,, यदुराज जाट आवदा, महिला कांग्रेस संमीम खान किसान विजय सिंह मीणा, गिर्राज मीणा, बालाराम मीणा, कन्हैया मीणा, विनोद मीणा, सत्यनारायण मीणा, पृथ्वी लाल मीणा, मेमराज मीणा, पप्पू मीणा, हरिओम मीणा, मुरारी मीणा, राजू वैष्णव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।