श्योपुर
अनुविभागीय अधिकारी श्योपुर रूपेश उपाध्याय ने 2017 बैंच के प्रशिक्षित पटवारियों से होस्टल वार्डन पटवारियों द्वारा दो-दो हजार रूपए लेने पर नोटिस जारी जवाब मांगा है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में बताया कि पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष गोविन्द जाट ने एसडीएम से शिकायत की थी कि 2017 के बैंच के पटवारियों से प्रशिक्षण के दौरान हॉस्टल रखा गया था, जहां हॉस्टल के वार्डन पटवारी विनौद जालौन, श्रीमती शिल्पी गागिल ने प्रशिक्षित पटवारियों से कॉमन मनी के रूप में दो-दो हजार रूपए जमा कराए थे, लेकिन प्रशिक्षण उपरांत उक्त राशि पटवारियों को वापस नहीं की गई। इस शिकायत पर एसडीएम ने दोनों वार्डन पटवारियों को नोटिस जारी किया कि उक्त राशि किस आदेश व किसके आदेश के तहत जमा कराने और जमा कराई गई राशि किस खाते में जमा कराई एवं कितने पटवारियों से इस तरह की राशि ली गई। नोटिस का जवाब तीन दिवस में मांगा गया एवं जवाब संतोषजनक न मिलन पर एक तरफा कार्यवाही की चेतावनी गई दी है।