मध्य्प्रदेश

कोरोना में आम आदमी को राहत नहीं, बैंक अधिकारी ले रहे भीड़ के साथ मीटिंग

शिवपुरी
एक ओर कोरोना संकट के चलते आम आदमी को कलेक्टरेट से ज्ञापन या शिकायती आवेदन की भी परमिशन नहीं मिल रही, वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों में आये दिन मीटिंग्स के नाम पर कर्मचारियों का भारी जमावड़ा लगाया जा रहा है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को महल के पीछे लीड बैंक ऑफिसर के कार्यालय में देखने को मिला जहां सुबह 10 बजे से ही अधिकारी कर्मचारियों की भीड़ के अलावा दर्जनों वाहनों का काफिला भी आ जमा। जानकारी लेने पर पता चला कि दो दर्जन से अधिक बैंक अधिकारियों की बैठक एजीएम ले रहे हैं, अब किसकी परमिशन से ये जमावड़ा लगा, इस पर सभी मौन हो गए, क्या कलेक्टर से इसकी इजाजत ली गई या इन्हें स्वत: ही इसका अधिकार रहता है खैर जो भी हो, महल कॉलोनी के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश बना रहा कि जब हमें घरों में बंद किया जा रहा है तो हमारी कॉलोनी में जबरन का जमावड़ा क्यों। मीटिंग जरूरी थी तो ऑनलाइन भी हो सकती थी, पर इसका जवाब किसी के पास नहीं, क्योंकि वो कहावत है न कि जबर मारे और रोने भी न देवे।

Back to top button