मध्य्प्रदेश

अपर कलेक्टरों को राजस्व अनुभाग, थाना क्षेत्र तथा कोविड के लिए सौंपे गये दायित्व

इंदौर
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने इंदौर जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों को राजस्व अनुभाग, थाना क्षेत्र तथा कोविड के लिए थाना क्षेत्रोंवार दायित्व सौंपे हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को राजस्व अनुभाग कनाड़िया और भिचौली हप्सी, दाण्डिक थाना क्षेत्र विजयनगर, एमआयजी, लसुड़िया, खजराना, तिलकनगर, कनाड़िया, संयोगितागंज, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, आजादनगर एवं तेजाजीनगर और कोविड के अंतर्गत थाना क्षेत्र जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआ, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा तथा सराफा का दायित्व दिया गया है। इसी तरह अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर को राजस्व अनुभाग राऊ और महू दाण्डिक थाना क्षेत्र राऊ, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, महू, किशनगंज, सिमरोल, मानपुर और, बडगोन्दा और कोविड के अंतर्गत थाना क्षेत्र आजाद नगर, तेजाजी नगर, राऊ, परदेशीपुरा, बाणगंगा एवं हीरा नगर का दायित्व सौंपा है।

इसी तरह अपर कलेक्टर पवन जैन को राजस्व अनुभाग सांवेर, देपालपुर, जूनी इंदौर और मल्हारगंज, दाण्डिक थाना क्षेत्र सांवेर, क्षिप्रा, चन्द्रावतीगंज, देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा, जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, तुकोगंज, एमजी रोड़, सेन्ट्रल कोतवाली, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, पढ़रीनाथ, छत्रीपुरा, बाणगंगा, सराफा, गांधीनगर, हीरा नगर एवं परदेशीपुरा और कोविड के अंतर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, संयोगितागंज, पलासिया छोटी ग्वालटोली, विजय नगर, एमआईजी, लसूड़िया, खजराना, कनाड़िया एवं तिलकनगर, अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया को राजस्व अनुभाग खुडैल और हातोद, दाण्डिक थाना क्षेत्र खुडैल और हातोद, अपर कलेक्टर भारत भूषणसिंह तोमर को कोविड के अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधीनगर, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर और द्वारकापुरी का दायित्व दिया गया है।

Back to top button