मध्य्प्रदेश

किशोर वाधवानी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिट पिटिशन वापस ली

इंदौर
 पान मसाला और सिगरेट के कारोबार में 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में गिरफ्तार उद्योगपति किशोर वाधवानी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिट पिटिशन वापस ले ली है। वाधवानी की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने अदालत में कहा कि सक्षम कोर्ट में अर्जी दायर करने के लिए पिटिशन वापस लेना है। सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी वापस लेने के साथ याचिका खारिज कर दी।

वहीं इसी मामले में दूसरे आरोपी नितेश वाधवानी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजेस की खंडपीठ सुनवाई करेगी। नितेश ने तीन अर्जी दायर की है। अंतरिम जमानत दी जाने, डीजीजीआई की पूरी कार्रवाई पर रोक लगाई जाने और जितने भी शपथ पत्र लिए गए हैं उन्हें निरस्त किए जाने की मांग की गई है। चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी। किशोर वाधवानी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है। विगत शुक्रवार को डीजीजीआई ने साकेत स्थित घर से काफी दस्तावेज जब्त किए और परिसर को सील किया है।

Back to top button