मुरैना
कलेक्टर प्रियंका दास ने मुरैना जिले के अंतर्गत समस्त इण्डस्ट्रीज संचालकों से अपील की है कि वे फोटो स्वयं एवं अपने एम्प्लाॅय के मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड करायें और अपनी-अपनी इण्डस्ट्रीज अंतर्गत आने वाले समस्त मजदूरों की सैम्पलिंग तीन दिवस के अंदर करायें। इण्डस्ट्रीज कोविड के कारण बंद न रहे, मजदूरों को रोजगार से वंचित न होना पड़े। यह बात कलेक्टर ने मंगलवार को जेके टायर फैक्ट्री में बैठक के समय समस्त इण्डस्ट्रीज मालिकों से कही। इस अवसर पर महाप्रबंधक अनूप चैबे, जेके टायर के जेके कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीपीएम श्रीवास्तव एवं समस्त इंडस्ट्रीज के प्रबंधक उपस्थित थे।
कलेक्टर प्रियंका दास ने समस्त इण्डस्ट्रीज मालिकों से कहा कि कोरोना की चेन लगातार वृद्धि कर रही है। इस हाल में फैक्ट्रियां बंद नहीं हों, इसके लिये मजदूरों का एक साथ सैम्पलिंग कराकर उन्हें सुरक्षित रखें और सार्थक एप भी डाउनलोड करायें। जिससे जिस किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत होती है तो वह सार्थक एप पर अपलोड करेगा। इण्डस्ट्रीज प्रबंधक इस बारे में उन्हें आवश्यक निर्देश फाॅलो करें। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में कोविड की संख्या न बड़े क्योंकि कोविड अभी आगे ओर पैर पसार सकता है।
ग्वालियर एवं मुरैना हाॅटस्पाॅट बन चुके हैं। बीच में बानमोर इण्डस्ट्रीज एरिया एवं शहर अब असुरक्षित हैं क्योंकि ग्वालियर भी आज से सात दिन के लिये संपूर्ण लाॅकडाउन हो जायेगा और मुरैना तो पहले से ही कफ्र्यू चल रहा है। ऐसी स्थिति में सामग्री खरीदने के लिये ग्वालियर, मुरैना के लोग बानमोर अवश्य पहुंचेगें। इसके लिये बानमोर, ग्वालियर के बीच चेकिंग पाॅइंट बनाकर आठ-आठ घंटे की राजस्व व पुलिस अधिकारियों की डयूटी लगाई जाये जिससे बाहर से आने वाले लोंगो से बानमोर के दुकानदार संक्रमित न हो सकें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति पाॅजीटिव होगा तो उसके कम से कम 15 काॅन्टेक्ट लोंगो के सैम्पल अवश्यक करावें।
कलेक्टर ने सभी इंडस्ट्रीज प्रबंधकों से कहा है कि इण्डस्ट्रीज में कोई भी कर्मचारी दो दिवस तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है तो इसके बाद वह पुनः इण्डस्ट्रीज में कार्य करने के लिये उपस्थित होता है तो उसका सैम्पल करायें। हो सकता है उसे सर्दी खांसी जुकाम हो इस कारण दो दिन इण्डस्ट्रीज में नहीं आया हो। उसका सैम्पल करायें और न आने के पुख्ता सबूत प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो वेतन आहरित करता है वे उसका सैम्पलिंग कराने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि सभी इण्डस्ट्रीज प्रबंधक तैयार रहें। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक इण्डस्ट्रीज प्रबंधक से कुल कितने कर्मचारी हैं इसकी लिस्टिंग प्राप्त कर महाप्रबंधक उद्योग को प्रदान की। इसके आधार पर इण्डस्ट्रीज प्रबंधक को सैम्पलिंग के लिये फाॅर्म उपलब्ध कराने के लिये निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारी की जानकारी फार्म में भरकर तैयार रखी जाये। नूराबाद बीएमओ और इसके अलावा मेडीकल काॅलेज की टीम भेज दी जायेगी। उन सभी कर्मचारियों के सैम्पलिंग कराये जायें।
उन्हांेने कहा कि आवश्यक हो तो 200 वर्कर वाली इण्डस्ट्रीज में टीम का प्रबंध किया जाये वहीं पर पहुंचकर टीम सैम्पलिंग का कार्य कर लेगी। इसके बाद वर्कस को घर भेंज दे, रिपोर्ट आने का इन्तजार करें। उन्होंने कहा कि इण्डस्ट्रीज में जिस क्षेत्र का मजदूर पाॅजिटिव आता है तो इण्डस्ट्रील के उसी भाग को कुछ समय तक बंद किया जावे। ऐसा न हो, एक मजूदर आज पाॅजीटिव आया तो उसके सभी कर्मचारियों में लक्षण आज ही आ जायें, उसके लक्षण अन्य कर्मचारियों में दो या तीन दिन बाद आयेंगे। तभी सैम्पलिंग की कार्यवाही करायें।
बैठक में जे.के. टायर प्रबंधक जे.के. कुलकर्णी ने कहा कि हमारी इण्डस्ट्रीज में 434 कर्मचारियों की सैम्पलिंग की जा चुकी है। जिसमें 432 का परिणाम प्राप्त हो गया है। जिसमें 13 लोग पाॅजीटिव है, वे लोग इण्डस्ट्रीज में नहीं आ रहे है। 304 का स्क्रीनिंग करा दी गई है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि नहीं, सभी के सैम्पलिंग करा ली जाये और बी.एम.ओ. नूरावाद को निर्देश दिये है। इस अवसर पर इण्डस्ट्रीज प्रबंधकों ने ग्वालियर से मुरैना प्रतिदिन आने पर कलेक्टर से अपील की। इस पर कलेक्टर ने ग्वालियर, मुरैना अधिकारियों के बीच बैठकर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया।