मध्य्प्रदेश
विधायक नीना वर्मा कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। भाजपा विधायक नीना वर्मा कोरोना पाजिटिव निकली हैं। उनके साथ गनमैन और चालक को भी कोरोना निकला है। इसके पहले उनके पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना पाजिटिव होने के कारण अब विधायक नीना 20 जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्मा के कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद विधायक नीना वर्मा की जांच कराई गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन आज आई रिपोर्ट में वे कोरोना पाजिटिव निकली हैं। उनके साथ उनका वाहन चालक, गनमैन समेत चार लोग कोरोना पाजिटिव हैं।