छत्तीसगढ़

CG- ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को मिली सफलता..चोरी के आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स जब्त..

बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत सिरगिट्टी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी पर आरोपी व चोरी हुये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था।

दिनांक 30.05.2024 को मुखबीर सूचना पर संदेही महेश कुमार धु्रव के कब्जे से मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी10जेड 9876 बरामद कर कडाई से पूछताछ करने पर 15 दिन पूर्व काली मंदिर तिफरा स्टैट बैंक के पास से मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुये मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत आरक्षक विरेन्द्र राजपूत व रौनक पाण्डेय की अहम भूमिका रही।

नाम आरोपी – महेश कुमार धु्रव पिता चतुर राम धु्रव उम्र 34 वर्ष निवासी झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा हा.मु. मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

 

Leave a Reply

Back to top button