मध्य्प्रदेश

एक साथ 83 लोग निकले पॉजीटिव, इसमें अपेक्स बैंक के एमडी भी शामिल

भोपाल
राजधानी में फिर एक साथ 83 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें अपेक्स बैंक के एमडी अमलतास चूनाभट्टी निवासी प्रदीप नीखरा भी शामिल हैं। नीखरा सहित मिले सभी कोरोना पॉजीटिव मरीजों को इलाके के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सोमवार को आए 83 लोगों में एक दर्जन ऐसी कॉलोनियों भी शामिल हैं, जो अभी तक संक्रमण के चपेट में बची थीं। अब लगभग पूरे शहर में कोरोना के मरीज हो गए हैं।

पुराने संक्रमित इब्राहिमगंज में नए मरीज मिले हैं। बरखेड़ी में तीन, कोटरा सुल्तानाबाद स्थित एक मकान में चार, इब्राहिमगंज में तीन नए संक्रमित मिले हैं। इसी तरह भोईपुरा में तीन मरीज मिले हैं। ई-2 अरेरा कॉलोनी और शिवाजी नगर में जिन मकानों में पहले संक्रमित मिले हैं, आज उन्हीं परिवर के दो-दो लोग पॉजिटिव आए हैं। ईदगाह हिल्स स्थित जज कॉलोनी और लिंक रोड नंबर-3 स्थित पत्रकार कॉलोनी में एक-एक महिला संक्रमित हो गई हैं।

कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलता जा रहा है। बैरसिया में अभी तक आधा दर्जन के करीब संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में बैरसिया के वार्ड-3 में दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। राजधानी भोपाल में जो 83 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, सभी के संपर्क में बीते दस दिन में आए लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। आज राजधानी के 51 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों ेसे डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं।

Back to top button