मध्य्प्रदेश

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन चालको पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

           पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर  मोतिउर रहमान द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान  चलाया जा रहा है, जिसमें नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही एवं लाइसेंस निलंबित करवाए जा रहे हैं। जिससे ड्रिंक एंड ड्राइव की प्रवृत्ति में कमी लाई जाकर दुर्घटना को रोका जा सके। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज तीन वाहन चालक जिसमें एक ट्रक चालक भी सम्मिलित है। कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया , प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। शराब के नशे में वाहन चलाना है ,दुर्घटना का मुख्य कारण।

वाहनों में लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर
          रात्रि के समय रोड किनारे खड़े वाहनों से टकराने के कारण दुर्घटनाएं घटित होती हैं जिसका मुख्य कारण वहां की पार्किंग लाइट ना जलना या रेडियम ना लगा होना है, इसके प्रति जन जागरूकता लाने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, जिससे रात्रि के समय खड़े वाहनों से टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। फास्ट ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगभग 50 वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गया।

रोको टोको अभियान
          ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रोक कर उन्हें ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया जा रहा है, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Back to top button