मध्य्प्रदेश

सड़क पर भर रहा पानी, रोड का निर्माण फिर टला 

जबलपुर
घमापुर से रांझी तक बनने वाली 8 किमी लंबी स्मार्ट रोड पर लगा ग्रहण उतरने का नाम नहीं ले रहा है। करीब 12 साल से यहां के रहवासी इस रोड की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कभी विभागीय उदासीनता तो कभी राजनीतिक कारणों से इसका निर्माण टलता आ रहा है। फाइनली नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से 24 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण चालू करवाया तो धीमी चाल के चलते दो साल में भी इसका काम अभी अधूरा है। आलम यह है कि नाली बनने के बाद भी पानी सड़क पर जमा रहता है। पोल शिफ्टिंग अभी तक नहीं हो पाई है।  घमापुर से सतपुला के बीच के अतिक्रमण नहीं हट पाए हैं। वहीं गोकलपुर से रांझी के बीच भी अभी तक कई कब्जे सिर ताने खड़े हैं। यही कब्जे शुरूआत से ही इस मार्ग के मुख्य अवरोधक बने हुए हैं। तगड़ी राजनीतिक छत्रछाया के चलते इनका नगर निगम बाल भी बांका नहीं कर पा रही है। अब बारिश के चार महीने तक इस रोड का काम बंद रहेगा जिसके चलते इसके पूरा  होने में यह साल भी गया मानिए।

सड़क पर भर रहा पानी 
घमापुर से आगे दो बैंकों के सामने रोड के दोनों ओर नाली तो बन चुकी है मगर सड़क पर भरने वाला पानी परेशानी पैदा कर रहा है। इस तरह की स्थिति कई जगह देखने मिली। पानी निकासी के लिए नालियां तो बनाई गई हैं मगर जब तक रोड नहीं बनती तब तक पानी के भराव की समस्या स्थानीय लोगों को सहना ही होगी।

Back to top button