मध्य्प्रदेश

कचरा डम्प करते वाहनों को निगमायुक्त ने पकड़ा पकड़ा  

जबलपुर
सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सोमवार को निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने उखरी के आदि प्लाजा के सामने खाली जगह पर सिल्ट और कचरा डम्प करते वाहनों को पकड़ा और वहॉं पर कचरा एवं सिल्ट कैसे डम्प हो रहा है की जानकारी ली। निगमायुक्त ने मौके पर एस्सेल ग्रुप के स्थानीय प्रबंधक को मौके पर बुलाया और तत्काल वहॉं से कचरा एवं सिल्ट उठवाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया कि शर्तों का उल्लंघन करने वाले अपने सुपरवाईजर के विरूद्ध भी कार्यवाही करें जिस पर प्रबंधक ने मौके पर ही अपने सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गयां निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि नगर निगम के सुपरवाईजर का भी एक दिन का वेतन कटवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ये बड़ी लापरवाही है यहॉ। कचरा प्वाइंट नहीं रहना चाहिए यदि भविष्य में यहॉ पर कोई सिल्ट या कचरा डालते पाया जाता है तो अब नोटिस नहीं सीधे संबंधितों को अवैतनिक किया जायेगा। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि सुपरवाईजर मेडिकल अवकाश पर है।सुपरवाईजर का काम वार्ड का सहायक सुपरवाईजर देख रहा है, जिसे आज का अवैतनिक करते हुए यहॉं से सिल्ट और कचरा उठवाये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

 

Back to top button