मध्य्प्रदेश

वाणिज्य संकाय में वंशिका रही टॉपर, हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

खरगोन
सीबीएसई के सत्र 2019-20 के कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।  परिणाम में आदित्य विद्या विहार के कुल 88 विद्यार्थियों में से 79 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 33 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये ।

 संस्था की छात्रा वंशिता शशिकांत शर्मा (विनी) ने वाणिज्य संकाय में 95 प्रतिशत अंक लाकर अपनी क्लास में टॉपर रही। वहीं समूची स्कूल में दूसरी रेंक हासिल की।  इसी तरह नकुल यादव ने जीव विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत(जीव विज्ञान में 100 में से 100 अंक ) तथा गणित संकाय में ओम वाघ ने 93.8  प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने संकाय में प्रथम आये छात्र नकुल यादव, वंशिता शर्मा एवं ओम वाघ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, संस्था एवं अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया। संस्था के डायरेक्टर ,प्राचार्य, शिक्षकगण एवं स्टाफ ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

गोकुलदास का परिणाम भी रहा शत. प्रतिशत
सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।  गोकुलदास पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। साइंस स्ट्रीम में 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से सभी परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कॉमर्स स्ट्रीम में 32 में से सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कुल 63 विद्यार्थियों में से 43 बच्चों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया और शेष विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 17 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 32 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक 48 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक 63 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

हर्षदीप को सुयश
केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र हर्षदीप पिता विजय मालवीया ने सीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा (गणित संकाय) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर  81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। हर्षदीप की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

Back to top button