मध्य्प्रदेश

मंत्रियों के हिसाब से अफसरों के फेरबदल की सुगबुगाहट, अशोकनगर में नया कलेक्टर तैनात नहीं

भोपाल
मंत्रियों को विभाग के बंटवारे के बाद अब एक बार फिर विभागों में मंत्रियों के हिसाब से अफसरों के फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। उधर मंत्रियों को विभाग के बंटवारे की उधेड़बुन में राज्य सरकार तेरह दिन में भी अशोकनगर में नया कलेक्टर तैनात नहीं कर पाई है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष सलीना सिंह और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सचिव रमेश थेटे इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे है। उनके स्थान पर नए अफसरों की तैनाती की जाएगी।

अशोकनगर कलेक्टर मंजू शर्मा पिछले माह तीस जून को ही सेवानिवृत्त हो गई थी। उनके रिटायर होंने के बाद यहां एडीएम को प्रभार दिया गया था। लेकिन तेरह दिन में भी यहां नए कलेक्टर की पोस्टिंग नहीं हो पाई है।  तीन अफसर इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे है। इनमें खनिज विभाग के सचिव एनएस परमार, सलीना सिंह और रमेश थेटे शामिल है। इनके स्थान पर नई पोस्टिंग की जाना है।

गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार निकुंज श्रीवास्तव के पास है। यहां भी नए अफसर की पोस्टिंग होगी। इसके अलावा अब नए मंत्रियों के हिसाब से भी जमावट की जाएगी। इसमें हाल ही में बदले गए कुछ अफसरों को भी बदला जा सकता है। मंत्रालय में प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष भी बदले जा सकते है। उपचुनाव वाले 25 जिलों में भी कुछ कलेक्टर बदले जाएंगे। खासतौर पर ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में कुछ और कलेक्टर बदले जा सकते है।

Back to top button