भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं कराने पर प्रमुख सचिव चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरजीपीवी से परीक्षाओं का कार्यक्रम ले लिया है, लेकिन परीक्षाएं कराने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। जबकि यूजीसी 30 सितंबर तक परीक्षाएं कराने की एडवाईजारी जारी कर चुका है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये परीक्षाएं दस अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तहत आरजीपीवी ने अपनी परीक्षाएं कराने की तैयारी जमा रखी है। 36 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने के लिए आरजीपीवी ने कार्यक्रम को तैयार कर पीएस करलीन खोंगवार देशमुख को भेज दिया है। यूजीसी द्वारा जारी एडवाईजरी के बाद भी पीएस देखमुख आरजीपीवी को परीक्षाएं कराने की स्वीकृति प्रदान नहीं कर रही हैं। जबकि आरजीपीवी परीक्षाएं कराने की पूरी तैयारी कर चुका है।
यूजीसी की एडवाईजरी आने के बाद आरजीपीवी ने प्रैक्टिकल 27 जुलाई और थ्यौरी परीक्षाएं चार से 13 अगस्त तक कराने का निर्णय लिया है। पीएस देशमुख उक्त तिथि में परीक्षाएं नहीं कराना चाहती हैं। इसलिए वे आरजीपीवी को परीक्षाएं कराने की अनुमति नहीं दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक आरजीपीवी दूसरी बार जारी की गई तिथियों में परीक्षाएं नहीं करा पाएगा। ये परीक्षाएं दस अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती हैं।
आरजीपीवी 36 हजार विद्यार्थियों की आनलाइन परीक्षाएं दो-दो घंटे में लेगा। एक दिन में दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। उनका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।