मध्य्प्रदेश

यौन शौषण में फरार पत्रकार प्यारे मियां की तलाश भोपाल से इंदौर तक

भोपाल
फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर उनके साथ यौन शौषण में फरार चल रहा पत्रकार प्यारे मियां की शिकायत विष्णु हाईटेक सिटी और उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सीएम तक पहुंचाई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो विष्णु हाईटेक के जिस फ्लैट में पार्टी के साथ बच्चियों के साथ ज्यादती हुई थी। वह फ्लैट बिल्डर के नाम से दर्ज है, लेकिन उस पर प्यारे  मियां का कब्जा था। दरअसल बिल्डर और प्यारे मियां आपस में गहरे दोस्त हैं। दोनों का अक्सर फ्लैट पर आना-जाना लगा रहता था।

बताया जाता है कि प्यारे मियां की करतूतों से परेशान होकर आसपास के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की थी। उस शिकायत के बाद से ही भोपाल पुलिस एक्टिव हो गई थी। बताया जाता है कि पुलिस करीब चार हफ्तों से उसे राउंड अप करने में लगी हुई थी। इतना ही नहीं प्यारे मियां की संपत्ति की जांच भी कर रही है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता व उद्योगपति का नाम भी सामने आ रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता को बचाने के आरोप भी भोपाल पुलिस लगे थे। व्हाट्सएप पर भी कांग्रेस नेता का नाम लेकर लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया था। बाद में पुलिस ने सफाई देते हुए सिर्फ प्यारे मियां को ही आरोपी बनाने की बात कही थी।

पत्रकार प्यारे मियां के भोपाल के कई रसूकदारों से उसके संबंध थे। इसका खुलासा पुलिस प्यारे मियां के मोबाइल की कॉल डिटेल से कर सकती है। पुलिस को प्यारे मियां का मोबाइल नंबर भी मिल गया है। देर रात में पुलिस के आला अफसरों को कई रसूकदारों ने फोन लगाए थे। अब पुलिस इन रसूकदारों पर अपनी नजर रखे हुए हैं, क्योंकि ये लोग ही प्यारे मियां की फरारी काटने में उसकी मद्द कर रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि स्वीटी से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

इनामी आरोपी प्यारे मियां की तलाश में इंदौर और देवास में छापेमार कार्रवाई चल रही है। बच्चियों ने पुलिस को बताया कि वह प्यारे मियां को अब्बा कहकर बुलाती थी। अब्बा के कहने पर वह जन्मदिन मनाने के लिए फ्लैट पर गई थी। जहां प्यारे मियां उर्फ अब्बा ने जबरदस्ती शराब पीकर शोषण किया था। पुलिस ने प्यारे मियां पर दस हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने प्यारे मियां के दामाद और उनके बेटों तक से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि पुलिस में उनका नाम सामने आने के बाद वह हमेश इंदौर भाग जाता था। जहां पर उसका फ्लैट भी है।

रातीबड़ थाने में भले की प्यारे मियां और दलाली करने वाली स्वीटी विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन अब पूरे मामले की जांच शाहपुरा पुलिस करेगी। इसलिए रातीबड़ पुलिस ने केस डायरी शाहपुरा पुलिस को भेज दी है। क्योंकि घटनास्थल शाहपुरा थाना क्षेत्र में आता है। शाहपुरा पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button