मध्य्प्रदेश

छतरपुर में लॉकडाउन 14 जुलाई तक बढ़ाया गया

छतरपुर
 जिला मुख्याल में कोरोना संक्रमण के चार मामले आने के बाद प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर लागू लॉकडाउन को दो दिन और बढ़ा दिया है। अब 14 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर आवश्यक सेवाओं, दूध-दवा और सब्जी की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। हालांकि जिले के ग्रामीण इलाके में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक सभी तरह की दुकानें खोली जा सकेंगी। प्रशासन ने आरक्षक का इलाज करने वाले निजी चिकित्सक का क्लिीनिक और जांच करने वाली लैब को सील कर दिया है। इसके साथ ही जिले में मार्च से लेकर अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा रविवार को 407 सैंपल लिए गए हैं। ये सैंपल छतरपुर और बक्स्वाहा कंटेनमेंट एरिया से लिए गए हैं।

मरीजों की नहीं है ट्रेवल हिस्ट्री, इसलिए ज्यादा सावधानी की जरुरत
छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गठित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की रविवार को बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समिति के सदस्यों से कहा कि पिछले कुछ दिनों में छतरपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रकरणों में बढ़ोत्तरी हुई है। अधिकतम संक्रमित मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है, अर्थात शहर में ऐसे कोरोना कैरियर उपलब्ध हैं, जिनसे हम सभी को सावधान और सुरक्षित रहने की सख्त जरूरत है। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत 13 एवं 14 जुलाई को भी छतरपुर शहर में टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा।

8 से 12 बजे तक खुलेंगी सब्जी-फल की दुकानें
आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 एवं 14 जुलाई को दूध की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक एवं दवाइंयों की दुकानें, दूरसंचार सेवाएं, पेट्रोल पंप 24 घंटे संचालित किए जा सकेंगे। इसी के साथ सब्जी एवं फल की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नगर पालिका द्वारा चयनित खुले मैदानों में खोली जा सकेंगी। कोई भी सब्जी-फल विक्रेता सड़क किनारे विक्रय नहीं करेंगे। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि छतरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे।

कंटेनमेंट एरिया घोषित
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर शहर के वार्ड क्रमांक 6 टौरिया मोहल्ला के उत्तर पश्चिम मे कंछेदी अहिरवार के मकान से दक्षिण पश्चिम मे त्रिवेणी अहिरवार के मकान तक एवं उत्तर पूर्व मे श्यामसुंदर गोस्वामी के बाड़ा से पूर्व दक्षिण मे ब्रजेश अहिरवार के मकान तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। एसडीएम बीबी गंगेले कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में नियुक्त किया गया है।

Back to top button