छत्तीसगढ़

CG- ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच लोगों की मौत.. एक की हालत गंभीर..

महासमुंद

महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि शराब के नशे में पांचों मजदूर ईंट भट्ठे पर सो रहे थे. सभी मजदूर भट्ठे के ताप में सुलझ गए और धुएं में दम घुटने से जान चली गई. वहीं एक गंभीर मजदूर को बसना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बसना के गढ़फुलझर की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ईंट भट्टा में काम करने के बाद सभी लोग भट्टा के ऊपर ही सो गए थे। अचानक आग सुलगने और उसके धुएं से मजदूरों का दम घुटने लगा और मौत हो गई. सभी मृतक मजदूर गढ़फूलझर के निवासी बताए जा रहे हैं. बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Back to top button