छत्तीसगढ़

CG- आरक्षण पर आंदोलन..सर्व आदिवासी समाज ने नेशनल हाइवे किया जाम..मांग पूरी ना करने पर विधानसभा घेरने की चेतावनी..

रायपुर

सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी की है. आदिवासी समाज आरक्षण में कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की है. रायपुर में धमतरी मार्ग में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन जारी है. जिससे नेशनल हाइवे में जाम लग गया है. जाम की वजह से आवाजाही पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है. वहीं इस प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम भी शामिल हुए. इतना ही नहीं समाज के लोगों ने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले के बाद भर्तियों पर रोक लगने से जहां युवा नाराज हैं, वहीं अब सर्व आदिवासी समाज भी सड़क पर उतर गया है। छत्तीसगढ़ में बस्तर और सरगुजा संभाग में जगह जगह नाकेबंदी की गई है।

सर्व आदिवासी समाज की ओर से 15 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार जगह जगह पर समाज के लोग जुटे हुए हैं। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के कारण सभी नारायणपुर, राजाराव का पठार सहित चारों ओर रास्ता रोककर समाज के लोग बैठे हैं। इस वजह से कई जगह लंबा जाम लग गया है।

Back to top button