मध्य्प्रदेश

Election Result: भाजपा 6 सीटों पर जीती, 23 पर आगे..लालवानी 11 लाख, शिवराज 8 लाख से अधिक वोटों से जीते..

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी 29 सीटों में से अब तक 6 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि 23 सीटों पर बढ़त बना रखी है।

अब घोषित परिणाम में इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार 92 वोट से जीत गए हैं। वहीं विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख 20 हजार 868 वोटों से जीत हासिल की है। टीकमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक की 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीत हुई है।

खजुराहो सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा भी जीत चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 5 लाख 25 हजार 798 वोटों से हराया है। वहीं सागर से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े 4 लाख 69 हजार 83 वोटों से जीतीं है। सतना सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह 84449 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। सतना सीट पर लगातार यह उनकी पांचवी जीत है।

Leave a Reply

Back to top button