भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान में महज 9 दिन रह गए हैं। इस बीच आज एक प्रत्याशी की मौत हो गई है। ऐसे में वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब वहां फिर से चुनाव की प्रक्रिया होगी।
घटना मध्य प्रदेश की है। वहां बैतूल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी अशोक भलावी का आज मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भलावी चुनाव प्रचार के बाद घर लौट रहे थे, रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। साथ चल रहे समर्थकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि बैतूल सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। वहां नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब वहां चुनाव की प्रक्रिया फिर से होगी। बैतूल सीट के लिए आयोग फिर से अधिसूचना जारी कर नामांकन की प्रक्रिया करेगा।