भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मंत्रालय वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई है। यह आग वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर लगी है।
आग लगने की वजह से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं आग का दायरा बढ़ते ही जा रहा है। आग लगने से मौके पर अफरातफरी की स्थिति नजर आई। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ी आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।