छत्तीसगढ़

CG- कका पहाड़ के महंत पर चाकू और डंडे से जानलेवा हमला..आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस..

बिलासपुर। रतनपुर सिद्ध मुनि आश्रम कका पहाड़ में रहने वाले साधु पर जानलेवा हमला किया गया है। इस घटना में महंत घायल हो गये हैं। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रतनपुर के सिद्ध मुनि आश्रम कका पहाड़ में रहने वाले संत काली कमली वाले बाबा श्याम सुंदर दास पर नशेड़ी युवक सुरेश गुप्ता ने धारदार हथियार चाकू और डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में महंत के शरीर पर कई जगह चोट आयी है। हाल के दिनों में कुछ चोरियां हुई थी, जिसकी वजह से पहाड़ी की तरफ उन्होंने लोगों को आने पर रोक लगा थी। इसी बात से नाराज होकर युवक ने बाबा पर हमला कर दिया। कमली बाबा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यही नहीं आरोपी युवक ने बाबा को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button