जशपुर
शराब के नशे में स्कूली समय में धुत्त मिलने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। BEO के द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद DEO ने कार्यवाही की है। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के छिरोटोली प्राथमिक शाला का है।
जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक के पद पर अखिलेश टोप्पो पदस्थ थे। सहायक शिक्षक आदतन शराबी है और आये दिन स्कूली समय मे भी शराब पीकर स्कूल आ जाते हैं। और पढ़ाई करवाना छोड़ कर नशे में धुत्त होकर पड़े रहते हैं। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। पढ़ाई प्रभावित होने के चलते स्कूली छात्रों के पालको ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की। जिस पर उन्होंने जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण में स्कूल भेजा। जहां शिक्षक नशे में धुत मिले। पुष्टि होने पर बीईओ ने जांच प्रतिवेदन बना कर ड़ीईओ को भेजा। जिसके आधार पर डीईओ ने सहायक शिक्षक अखिलेश टोप्पो को निलंबित कर दिया है।