गौरेला पेंड्रा मरवाही। बाजार में दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद हमलावर युवक फरार हो गया है। नकाबपोश युवक भरे बाजार में युवती को चाकू मारता रहा। पहले उसने चाकू मारकर गिरा दिया। जमीन पर गिरने के बाद उसने युवती का चाकू से गला रेत दिया। पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक पेंड्रा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज की छात्रा वहां किसी काम से गई थी। तभी युवक ने चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी। भरे बाजार दिनदहाड़े हुई इस वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवती अपने भाई के साथ आई थी। तभी आरोपी युवक चाकू लेकर वहां पहुंचा। चाकू के डर से भाई जान बचाकर भाग गया। जिसके बाद युवती को चाकुओं से गोद आरोपी युवक ने हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का शादी शुदा है। डेढ़ माह से लड़की के चक्कर में तनाव में था और शराब पी रहा था। आरोपी दुर्गेश प्रजापति उम्र 26 वर्ष मां नागेश्वरी पेट्रोल पंप मरवाही में काम करता है। वह मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी गांव का रहने वाला है।
गौरेला बाजार में युवती रंजना यादव उम्र 21 वर्ष अपने भाई के साथ खरीदी करने आई थी। इस दौरान बाइक में पहुंचे युवक ने युवती के पास रुककर उसका मोबाइल मांगा। फिर युवती का थोड़ी देर मोबाइल देखा। फिर अपने साथ लाए चाकू को निकाल कर युवती पर आठ बार वार किया। हत्या कर आरोपी फरार हो गया।