रायपुर। छत्तीसगढ़ पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की एमडी उज्जवला बघेल का इस्तीफा राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के बाद अगले ही दिन सचिव उर्जा को इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे को मंजूर करते हुए 4 दिसम्बर से कार्यमुक्त कर दिया है। पिछले वर्ष एमडी बनने के बाद से बघेल एक्सटेंशन पर सेवारत थीं।
पिछले वर्ष एमडी बनने के बाद से उज्ज्वला बघेल एक्सटेंशन पर थीं। राज्य सरकार ने इस्तीफा मंजूर करते हुए एमडी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मनोज खरे को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। खरे का भी कार्यकाल खत्म हो गया है और सरकार ने मार्च तक एक्सटेंशन दिया है।