राज्य

iphone यानी एप्पल के फोन को हैक नहीं किया जा सकता, आए चौंकाने वाले खुलासे.. साइबर अटैक अलर्ट पर सौरभ भारद्वाज बोले- फोन हैक करने की कोशिश..

नई दिल्ली.

ऐसा कहा जाता है कि आईफोन यानी एप्पल के फोन को हैक नहीं किया जा सकता है। लेकिन हाल ही में आए चौंकाने वाले खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप नेता राघव चड्ढा ने इस साइबर अटैक मैसेज के बारे में जानकारी दी है।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया गया है कि एप्पल फोन को हैक करने की कोशिश की गई है। यह एक गंभीर मामला है। केंद्र सरकार को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इससे पहले भी सरकार के ऊपर जासूसी के आरोप लगे हैं। राघव चड्ढा के मोबाइल पर भी ऐसा ही मैसेज आया है।

Leave a Reply

Back to top button