छत्तीसगढ़

CG- Law परीक्षा में नकल.. कांग्रेस नेता की पत्नी नकल करते पकड़ाई..

बिलासपुर

बोर्ड परीक्षा से लेकर यूनिवर्सिटी तक की परीक्षाएं चल रही है। इस दौरान बिलासपुर के कौशलेंद्र राव महाविद्यालय में कांग्रेस नेता की पत्नी नकल करते पकड़ी गई है। अटल यूनिवर्सिटी में विधि की परीक्षाएं शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र में दो बार उड़नदस्ता निरीक्षण करने पहुंची। परीक्षा आरंभ होने के डेढ़ घंटे बाद तीन सदस्य निरीक्षण करने आए। इस दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला। अचानक परीक्षा के अंतिम क्षण में दो सदस्य फिर आये और सीधे कांग्रेस नेता की पत्नी के पास पहुंचे। कांग्रेस नेता की पत्नी विधि संकाय के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दे रही थी। नकल करते पकड़े जाने के खिलाफ परीक्षा में अनुचित साधन उपयोग करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। नकल करते पकड़ी गई महिला योग आयोग के सदस्य की पत्नी है। आज पंचम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई है। बताया गया कि नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रही है। इसी कड़ी में अटल यूनिवर्सिटी की केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम कौशलेंद्र राव महाविद्यालय पहुंची और यहां उन्होंने कांग्रेस नेता की पत्नी को ​नकल करते हुए पकड़ा है।

परीक्षा के अंतिम पांच मिनट अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा गठित केंद्रीय उड़नदस्ता की दो सदस्यी टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची। परीक्षा हाल कक्ष क्रमांक तीन में दोनों अधिकारी सीधे पहुंचे और छात्रा व पूर्व पार्षद की पत्नी को खड़े होने कहा गया। इस दौरान बेंच के नीचे कागज का चुटका रखा हुआ था। जिससे अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर नकल प्रकरण दर्ज कर लिया।

Back to top button