हेल्थ

Hair fall रोकने के लिए लगाएं तिल का तेल

 

बारिश का मौसम होने के नाते हर किसी के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप तिल के तेल और एलोवेरा जेल से बना हेयर पैक इस्‍तेमाल करें, तो आपको जरूर लाभ मिलेगा। जी हां, तिल का तेल आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

यह बालों को मजबूत देता है और हेयर फॉल से बचाता है। आप चाहें तो हल्‍के गर्म तिल के तेल से सिर की मसाज कर सकती हैं। या फिर हमारा बताया हुआ यह हेयर मास्‍क ट्राय कर सकती हैं। इस मास्‍क को सप्‍ताहभर इस्‍तेमाल करने से आपको गजब के रिजल्‍ट मिलेंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं तिल के तेल और एलोवेरा जेल से हेयर मास्‍क बनाने का बेहद आसान तरीका….

​हेयर पैक बनाने की सामग्री-
    एलोवेरा जेल – 2-3 चम्‍मच
    तिल का तेल- बालों की जरूरत के हिसाब से

हेयर पैक बनाने का तरीका
एक बाउल में घर का ताजा या फिर मार्केट का एलोवेरा जेल लें। उसमें तिल का तेल डालें और दोनों चीजों को बहुत ही अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। जब दोनों सामग्री मिक्‍स हो जाए तब इसे अपने स्‍कैल्‍प और बालों में लगाएं। उसके बाद आप चाहें तो सिर पर शॉवर कैप लगाकर इसे ढंक सकती हैं। पैक को 1 घंटा लगाने के बाद माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

​हेयर पैक कैसे करता है काम
इस हेयर पैक को सप्‍ताह में दो से तीन बार लगाएं। पैक में इस्‍तेमाल किया गया तिल का तेल जब एलोवेरा जेस के साथ मिक्‍स किया जाता है तो इसके गुण और भी ज्‍यादा बढ़ जाते हैं। इसे लगाते ही न सिर्फ आपका हेयर फॉल रुकेगा बल्‍कि बालों की चमक भी बढ़ेगी। इस हेयर पैक को शॉवर लेने से एक घंटा पहले लगाएं।

​बालों के लिए तिल के तेल का फायदा
तिल के तेल में विटामिन-ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन होता है। इसके नियमित इस्‍तेमाल से बालों को पोषण मिलता है जिससे उसकी चमक बढ़ती है, हेयर फॉल कम होता है, ग्रोथ बढ़ती है और डैंड्रफ की समस्‍या भी खत्म हो जाती है।

​बालों के लिए एलोवेरा जेल का फायदा
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो एलोवेरा जेल उनमें जान फूंकने का काम करता है। यही नहीं, इससे बालों में मजबूती आती है और बाल झड़ना भी बंद हो जाते हैं। वे लोग जिनको डैंड्रफ की समस्‍या है, उनके लिए भी इसका उपयोग किसी वरदान से कम नहीं है।

Back to top button