दुर्ग। पद्मनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को नगर पालिका निगम भिलाई महापौर के कार ने सेंट्रल जेल की सहायक जेल अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजान की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में केंद्रीय जेल दुर्ग की सहायक अधीक्षक एवं उनकी पुत्री भी घायल हुई है। एक दो पहिया वाहन को भी ठोकर मारी जिसके कारण सवार युवक घायल हो गया।
वर्षा संतोष कुंजाम 41 वर्ष क्वाटर नंबर जी/1 ,जेल कालोनी, केन्दीय विद्यालय वर्ष 2021 से केन्द्रीय जेल दुर्ग में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थ है। कल शाम को एक्टीवा क्रमांक CG-08-AX-01 अपनी पुत्री कु0 कोया कुंजाम को बैठा कर बचत बाजार दुकान, निरंकारी फर्नीचर के सामने स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी कर घर लौट रही थी
राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने पर खडी थी थोडी देर बाद ग्रीन सिग्नल आने पर गाडी चालू की और रोड क्रास करते समय अचानक शाम 05:45 बजे भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार की कार ईनोवा क्रीस्ट्रा क्रमांक CG-07-BW-5554 का चालक अपनी वाहन को लापरवाही पूर्वक काफी तेज गति से चलाते हुए वाहन को ठोकर मार दिया। जिससे सहायक जेल अधीक्षक एवं उनकी बेटी कोया एक्टीवा गाडी सहित फेका गये। गाडी रूकने पर देखी कि वाहन के पीछे सीट में नीरज पाल महापौर नगर पालिका निगम भिलाई बैठे थे जो एक्सीडेंट होने के बाद अपने वाहन चालक को घटना स्थल से भगा दिया। एक्सीडेंट से सहायक जेल अधीक्षक वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। एक्सीडेंट से सहायक जेल अधीक्षक को सिर, जबडे, दोनों हाथ में तथा शरीर में अंदरूनी चोट आया है तथा पुत्री के सिर के पीछे, पीठ तथा हाथ में चोट आया है। सहायक जेल अधीक्षक वर्षा संतोष नेम के रिपोर्ट पर से पद्मनापुर पुलिस के द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ भारत अभी की धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।