एंटरटेनमेंट

Jacquemus show में छाईं मॉडल गिगी हदीद

न्यूयॉर्क

अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। मॉडल की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में गिगी को पेरिस के Jacquemus show में स्पॉट किया गया। इस शो में उन्होंने अपनी साल की पहली कैट वॉक की। ये तस्वीरें इसी दौरान की हैं। लुक की बात करें तो हसीना ने व्हाइट शर्ट पेयर की थी।

इसके साथ उन्होंने लॉन्ग कोट कैरी किया था जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिगी हदीद इन दिनों मदरहुड टाइम को एंजॉय कर रही हैं। गिगी हदीद और उनके बॉयफ्रेंड जयान मलिक ने  19 सितंबर साल 2020 को बेटी का वेलकम किया था।

Leave a Reply

Back to top button