एंटरटेनमेंट

अक्षय कुमार ने अमृतसर में दिया जनरल डायर की परपोती को जवाब

अमृतसर

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी 2' गुड फ्राइडे यान 18 अप्रैल के दिन थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जो कि जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर उस नरसंहार की सच्चाई दिखाने का प्रयास किया गया है। स्टार्स इस मूवी का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी दौरान 'खिलाड़ी भइया' ने जनरल डायर की परपोती को करारा जवाब दिया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

दरअसल, जनरल डायर एक ब्रिटिश अधिकारी थे, जिन्होंने 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में अपने सैनिकों को बिना किसी चेतावनी के महिलाओं और बच्चों सहित निहत्थे भारतीय नागरिकों की भीड़ पर जलियावाला बाग में गोलियां चलाने का आदेश दिया था। अब इसी पर Kesari 2 आधारित है, जिसका सच करण जौहर अपनी टीम के साथ दिखाने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार ने अमृतसर में गोल्डन टेम्पल में मत्था टेकने के बाद मीडिया से बात की और उस दौरान कहा, 'एक दिन आप देख लेना, ये फिल्म देखकर या और भी बहुत सारी चीजें पता करके… एक दिन ब्रिटिश एम्पायर अपने आप ही सॉरी शब्द कहेगा। क्योंकि उन्हें खुद एहसास होगा कि हुआ क्या था। क्या किया गया था। आज भी उनकी (जनरल डायर)परपोती ऐसा सोचती हैं कि हम लुटेरे हैं। बस उसी शब्द का जवाब ये फिल्म है। और मैं उम्मीद करता हूं कि वो भी इस फिल्म को देखेंगी। और दिन आएगा जब उनको एहसास होगा कि उनके परदादाजी ने क्या किया था। मैं बस यही कहना चाहता हूं।'

करण जौहर का जनरल डायर की परपोती की बातें सुन खौला था खून
बता दें कि पोति का नाम कैरोलीन डायर है। उन्होंने एक वीडियो में दावा किया था कि जो भारतीय जलियावाला बाग में इकट्ठा हुए थे, वो 'लुटेरे' थे। उन्होंने अपने दादाजी को एक सम्मानीय शख्स बताया था। कहा था कि भारतीय उन्हें बहुत पसंद करते थे। कैरोलीन ने उस हत्याकांड के पीड़ित परिवार से ये भी कहा था, 'मुझे लगता है कि इतिहास इतिहास है और आपको इसे स्वीकार करना होगा।' इस बारे में जब करण जौहर से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'वह अपनी ही दुनिया में जी रही है और किसी भ्रम में है… उसने ऐसी बातें भी कहीं, इससे मेरा खून खौल गया।'

Leave a Reply

Back to top button