मुंबई
टीवी शो CID के फैंस, एक तो पहले से ही एसीपी प्रद्युमन की मौत से गुस्से में थे, और अब नए एसीपी की एंट्री पर वो आगबबूला हो गए। हाल ही पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समथान ने 'सीआईडी' में नए एसीपी आयुष्मान के रोल में एंट्री की। उन्हें देखते ही फैंस ने गुस्सा निकाला और सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया।
CID में पार्थ समथान ने नया एसीपी बनकर शो की OG टीम-दया और अभिजीत की नाक में दम कर दिया। एसीपी प्रद्युमन का सफर CID में खत्म किए जाने पर दर्शक मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे थे, और अब नए एसीपी की एंट्री पर उसे शो से निकालने की मांग कर रहे हैं।
'एकदम वाहियात और बेमतलब की एंट्रीज'
एक फैन ने X पर लिखा, 'मैं ACP प्रद्युमन (शिवाजी साटम) और CID की OG टीम के प्रति इस तिकड़ी के घमंड और अनादर को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उम्मीद करता हूं कि ये जल्दी शो छोड़ दें। सबसे खराब और वाहियात एंट्री है, जिसका कोई मतलब नहीं।'
'कहीं नया एसीपी गद्दार तो नहीं?'
एक ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि ये नया एसीपी गद्दार है और इसका पर्दाफाश करने के लिए शिवाजी सर (एसीपी प्रद्युमन) की एंट्री होगी।'
पार्थ के अलावा दो और नई एंट्री, लोगों को पसंद नहीं आई एक्टिंग
पार्थ समथान के अलावा CID में दो और एक्ट्रेसेस की एंट्री हुई है, और उनकी एक्टिंग की आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, 'ये दो नई एंट्री बिल्कुल फिट नहीं होतीं। कोई एक्टिंग नहीं आती।' एक ने लिखा, 'एसीपी प्रद्युमन को वापस लाओ।'
पार्थ समथान के फैंस ने की तारीफ- एकदम दमदार एंट्री
हालांकि, पार्थ समथान के फैंस ने एक्टर की एंट्री से लेकर उनके लुक और नए एसीपी के रूप में दमदार एक्टिंग की तारीफ की। शो के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ तो इस इंस्पेक्टर दया और अभिजीत की तारीफ कर रहे हैं कि वो किस तरह नए एसीपी से भिड़ गए हैं।
ACP प्रद्युमन की होगी वापसी! जनता की डिमांड पर फैसला
एसीपी प्रद्युमन के किरदार की बात करें, तो इसे शिवाजी साटम निभा रहे थे। पर हाल ही के एपिसोड में एक बम ब्लास्ट में उनके किरदार की मौत दिखाकर ट्रैक एंड कर दिया गया। तभी से फैंस गुस्से से आगबबूला हैं और शिवाजी साटम की वापसी की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स जनता की डिमांड पर शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन को वापस CID में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, शिवाजी साटम ने CID में अपना ट्रैक खत्म किए जाने पर कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें नहीं बताया गया।