एंटरटेनमेंट

सोनारिका भदौरिया इंटरनेट पर लगाई आग

मुंबई

'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं सोनारिका भदौरिया ने हाल ही ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने इंटरनेट पर आग लगा दी। लाल चूड़ियां पहन, मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाए सोनारिका ने क्रीम कलर की साड़ी में हसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें सोनारिका भदौरिया की अदाएं देख फैंस के दिलों पर छुरियां चलने लगीं, और वो अपना दिल हार बैठे।

सोनारिका भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 तस्वीरें शेयर की हैं। हर तस्वीर में उनकी अदा एकदम निराली है। फैंस सोनारिका की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों को सात दिन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

यूजर्स बोले- चांद भी फीका आपके सामने
एक यूजर ने सोनारिका भदौरिया के लिए लिखा है, 'आपके सामने को चांद भी फीका है।' एक और कमेंट है, 'अति सुंदर मां पार्वती।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कितनी खूबसूरत, एकदम बेदाग।' एक का कमेंट है, 'भगवान ने सारी खूबसूरती आपके पास दे दी।' यूजर्स यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक्ट्रेस की नजर उतारते हुए लिखा, 'किसी की नजर ना लगे।'

सोनारिका के झुमकों पर अटकी नजरें
लेकिन एक यूजर की नजर सोनारिका भदौरिया के झुमकों पर अटक गई, और उसने दिलचस्प कनेक्शन बताया। यूजर ने लिखा, 'आपके गोल्ड के झुमके बहुत सुंदर है जो आपने अपनी शादी के बाद पहली रसोई के वक्त पहने थे।' मालूम हो कि सोनारिका ने विकास से साल 2024 में शादी की थी। इसी साल एक्ट्रेस ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी।

सोनारिका इस साल महाकुंभ भी गई थीं और वहां त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। एक्ट्रेस ने वहां पूजा और सेवा भी की थी। जो तस्वीरें शेयर की थीं, वो मिनटों में ही वायरल हो गई थीं, और फैंस ने तब भी खूब प्यार लुटाया था।

2019 से एक्टिंग से दूर हैं सोनारिका
करियर की बात करें, तो सोनारिका भदौरिया साल 2019 से टीवी से दूर हैं। उनका पिछला टीवी शो 'इश्क में मरजावां' था। इसके बाद वह 2021 में कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थीं।

 

Leave a Reply

Back to top button