एंटरटेनमेंट

सिनेमा जगत के रोचक किस्सों से रूबरू कराते हैं, 8 महीने की प्रेंग्नेसी में एक्ट्रेस ने Holi सॉन्ग पर किया था जबरदस्त डांस

नई दिल्ली
सिनेमा जगत के रोचक किस्सों से हर रोज हम आपको रूबरू कराते हैं। कई किस्से ऐसे होते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पहले पता होगा। इसी आधार पर आज हम आपके लिए हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज अभिनेत्री से जुड़ा दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं, जिसे जानकार आपको हैरानी होगी।

उस अदाकारा ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी हालत में होली के एक स्पेशल सॉन्ग (Holi Song) में जबरदस्त डांस किया था। इसके साथ ही आपने अपने बेबी बंप को बड़ी होशियारी के साथ छुपाया था। आइए जानते हैं कि वह अभिनेत्री कौन हैं और किस गाने के बारे में यहां बात की जा रही है।

इस एक्ट्रेस ने छिपाया था बेबी बंप
पुराने समस से हिंदी सिनेमा की फिल्मों में होली को लेकर स्पेशल गीत की भरमार देखने को मिलती आ रही है। इनके लिए मेकर्स को खास तैयारियां भी करनी पड़ती थीं। लेकिन अगर कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो और उस पर कोई गाना फिल्माना हो तो ये बड़ा चैलेंज रहता है। लेकिन उस अभिनेत्री ने अपने जज्बे से इस चुनौती को आसान कर दिया था और 8 महीने की प्रेग्नेंसी में शानदार डांस करके दिखाया।
 

Leave a Reply

Back to top button