नई दिल्ली
शाहरुख और गौरी खान बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं. इन दोनों का साथ 30 साल से भी ज्यादा पुराना है और दोनों के प्यार के चर्चे आज भी होते रहते हैं. शाहरुख खान के एक साधारण सा लड़का होने से लेकर बॉलीवुड का किंग खान बनने तक गौरी उनके साथ हैं. इन दोनों के तीन बच्चे हैं और ये परिवार फैन्स का फेवरेट है. ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर शाहरुख-गौरी की मस्ती देखने को मिल जाए तो मानो फैन्स की चांदी हो जाती है. ऐसा ही कुछ इंस्टाग्राम पर देखने को मिला.
गौरी खान ने शाहरुख और उनके वैक्स स्टेचू के साथ एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में शाहरुख और उनका वैक्स स्टेचू एक ही तरह के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच गौरी खड़ी स्माइल कर रही हैं. गौरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये हैंडल करने के हिसाब से बहुत ज्यादा है. गौरी के इस पोस्ट को जहां हजारों फैन्स ने पसंद किया वही शाहरुख ने खुद अपने ही ऊपर चुटकी ले ली. शाहरुख ने जवाब में लिखा- और पिछले 1 साल और 6 महीने से दोनों घर पर हैं!!!
फिल्मों में कब वापसी करेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान के इस जवाब से फैन्स बहुत खुश हो गए. कई यूजर्स ने उनके कमेंट को लाइक किया और इसका जवाब भी दिया. बता दें कि शाहरुख खान ने साल 2018 में आई अपनी फिल्म जीरो के बाद से कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. इस फिल्म को काफी खराब रिव्यू मिले थे और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद ही शाहरुख ने कुछ समय का ब्रेक लेने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि वो परिवार संग समय बिताने और पढ़ने पर ध्यान देंगे.
फैन्स लंबे समय से शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. वही शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने में समय दे रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में शाहरुख खान ने देशभर के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. शाहरुख ने ना सिर्फ जरूरतमंदों को खाना खिलाया और लोगों की आर्थिक मदद की बल्कि अपने मुंबई वाले ऑफिस को क्वारनटीन सेंटर बनाने के लिए भी दिया.