अभिनेत्री वाणी कपूर एक खास वजह को लेकर लॉकडाउन में भी खुश रही हैं। वह वजह है लॉकडाउन के दिनों में बिना मेकअप के रहना। वाणी ने बताया, "हमें अपने आप को सबसे अच्छे से प्यार करने का तरीका है खुद को प्राकृतिक तरीके से रखना। वाकई यह बहुत खुशनुमा और ताजा अहसास है।"
हालांकि उन्हें गुड़िया की तरह तैयार होना भी मजेदार लगता है। उन्होंने कहा, "जैसे बहुत अच्छे से तैयार होने में मजा आ सकता है, वैसे ही बिना मेकअप के रहना भी एक ताजा बदलाव है।"
वाणी ने अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग के लिए फिर से काम पर लौट आई हैं और उनका कहना है कि वह इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकतीं।
उन्होंने हाल ही में कहा, "मैं लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम शुरू करके बहुत खुश हूं। निश्चित रूप से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। सभी जरूरी उपाय करने होंगे लेकिन यह सब करना एक नई यात्रा शुरू करने के लिए रोमांचक लगता है!"
रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित 'बेल बॉटम' इस साल के अंत तक आ सकती है। इसे असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखा है।