डिप्रेशन से जूझ रही एक मां के चेहरे पर कपिल शर्मा ने बिखेरी हंसी, फैन ने कहा शुक्रियाइसमें कोई दोराय नहीं कि कपिल शर्मा की कॉमिडी और उनके कॉमिडी शोज की फॉलोइंग इंटरनैशनल लेवल तक है। उनके शो में दूर से दूर से लोग आते हैं। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक कपिल शर्मा की कॉमिडी के फैन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा के ये हंसना-हंसाना डिप्रेशन से जूझ रही एक महिला के लिए वरदान बन गया?
कपिल को यह बात तब मालूम चली जब एक इशिका नाम की एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके शुक्रिया अदा किया और लिखा, 'सर मेरी मां डिप्रेशन और एंग्जाइटी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं। वह अचानक ही रोने लगती हैं और किसी से बात भी नहीं करतीं। जब मैंने उनसे पूछा कि मैं उनकी क्या मदद कर सकती हूं, तो उन्होंने बस इतना ही कहा- कपिल शर्मा शो लगा दे।' थैंक्यू सर मेरी मां के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए, फिर चाहे वह थोड़ी देर के लिए ही सही।'
फैन के ट्वीट पर कपिल शर्मा ने तुरंत रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, 'भगवान का आशीर्वाद उन पर बना रहे। वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। प्लीज उन्हें मेरी तरफ से प्यार देना और मेरा आभार व्यक्त करना…और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताना।' बता दें कि लॉकडाउन के कारण फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग होल्ड पर है। हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी और पहले मेहमान ऐक्टर सोनू सूद होंगे।