छत्तीसगढ़

CG- 2 कारों में जबरदस्त टक्कर: बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत.. जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार की हालत गंभीर..

जशपुर। सड़क हादसा में बिजली विभाग के असिस्टेंड इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कार में सवार एक जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार को गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो कार के बीच हुए जोरदार टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। ये पूरा मामला जशपुर जिला के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बिजली वितरण विभाग की टीम ग्राम पंचायत बगिया में बिजली व्यवस्था दुरूस्ती के काम से जा रही थी। कार में विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर, जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो और ठेकेदार रमेश गुप्ता सवार थे। कार बगिया गांव पहुंचती उससे पहले ही बेलाघाट में दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में कासांबेल के सहायक अभियंता मनहर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो और ठेकेदार रमेश गुप्ता को गंभीर चोट आई है।

बताया जा रहा है कि मृतक मनहर 2 महीने पहले ही सक्ती संभाग के हसौद वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री से पदोन्नत होकर सहायक यंत्री कांसाबेल के लिए पदस्थ हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों घायलों की जारी है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Back to top button