सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सिलेब्स इंडस्ट्री में अपने साथ हुए गलत व्यवहार को सामने ला रहे हैं। सुशांत टीवी से फिल्मों में गए थे। टीवी से फिल्मों का रुख ऐक्टर्स के लिए आसान नहीं रहा है। अब ऐक्टर अमित साध ने भी बताया कि कैसे टीवी इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था।
ऐक्टर अमित साध ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है। टीवी इंडस्ट्री ने उन्हें कैसे ब्लैकलिस्ट किया, इस बारे में उन्होंने बॉलिवुड हंगामा को बताया कि फिल्मों में जाने के लिए उन्होंने टीवी को नहीं छोड़ा था बल्कि टीवी इंडस्ट्री ने ही उन्हें बैन कर दिया। अमित ने बताया, वे एक दूसरो को फोन करके कहते थे कि इसको काम मत देना। तो फिर मैंने कहा, अच्छा? नहीं दे रहे हो? तो फिर मैं पिक्चरों में जाऊंगा।
अमित बताते हैं कि एक बड़े टेलिविजन प्रड्यूसर ने उनको फोन करके कहा था कि उनको छवि खराब है, हालांकि वह बढ़िया ऐक्टर हैं। अमित बताते हैं, मैंने उसको भी बोल दिया सर गलत करोगे तो लड़ूंगा। अमित उम्र के 20वें पड़ाव में काफी गुस्से वाले थे। उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने अपना गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन काम में लगा दिया। अमित बताते हैं कि फिर वह कैसे अच्छे लोगों से मिले और उनकी जिंदगी बदली। अमित साध सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'काय पो छे' में काम कर चुके हैं। वहीं टीवी में वह 'बिग बॉस', 'नच बलिए', 'फियर फैक्टर' और 'क्यों होता है प्यार' जैसे शोज में आ चुके हैं।