मुंबई
हाल में खबर आई थी कि गुजरे जमाने के अभिनेत्री रेखा के गार्ड के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके बांद्रा स्थित बंगले को सील कर दिया गया था। अब खबर आ रही है कि फिल्ममेकर जोया अख्तर की बिल्डिंग भी सील कर दी गई है। दरअसल रेखा के बंगले से अगली बिल्डिंग में जोया अख्तर रहती हैं इसलिए एहतियातन उनकी बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है।
बीएमसी ने जोया की बिल्डिंग पर नोटिस चिपकाकर बताया है कि इस बिल्डिंग को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है क्योंकि यहां के रहने वाले एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बिल्डिंग सील होने के बाद कोई भी व्यक्ति उस बिल्डिंग से न तो बाहर जा सकता है और न भीतर जा सकता है। अगर ऐसा कोई करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। इससे पहले ही रेखा के बंगले स्प्रिंग को कुछ दिन पहले बीएमसी ने सैनिटाइज करके कंटेनमेंट जोन घोषित किया था।
रेखा के गार्ड के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका इलाज बीकेसी में बनाई गई कोरोना फैसिलिटी में चल रहा है। इसके अलावा रेखा के बाद सारा अली खान का एक स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले आमिर खान, करण जौहर और बोनी कपूर के स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।