एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस जोसलीन वाइल्डेनस्टीन का 84 वर्ष की उम्र में निधन

न्यूयॉर्क

स्विस सोशलाइट और एक्ट्रेस जोसलीन वाइल्डेनस्टीन का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिन्हें लोग 'कैटवुमन' के नाम से अधिक जानते हैं। जोसलीन अपने हाई प्रोफाइल तलाक को लेकर काफी चर्चा में रही थीं, जिसकी बदौलत वो दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में से एक बन गई थीं। उन्हें कैटवुमन इसलिए कहा जाता था क्योंकि उन्होंने बिल्ली जैसी दिखने के लिए अनगिनत प्लास्टिक सर्जरी करा रखी थी। इसके अलावा वो बॉयफ्रेंड पर कैंची से हमला करने के आरोप में अरेस्ट भी हो चुकी थीं।

पिछले साल 31 दिसंबर को जोसलीन वाइल्डेनस्टीन का निधन हो गया। बताया जाता है कि तलाक की कानूनी कार्यवाही के बाद जोसलिन को रिकॉर्ड तोड़ 2.3 बिलियन डॉलर यानी 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सेटलमेंट मिला और 13 साल तक हर साल 100 मिलियन डॉलर दिए गए।

    हालांकि उन्हें आगे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए इस फंड का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया। हालांकि, आगे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए इस फंड का इस्तेमाल करने से उन्हें मना कर दिया गया।
    बताया जाता है कि अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और अपने एक्स हसबैंड एलेक वाइल्डेनस्टीन को इम्प्रेस करने के लिए ही उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाना शुरू किया। कहते हैं कि उनके हसबैंड को बिल्लियां बहुत पसंद थीं और जोसलीन ने इसी वजह से अपना चेहरा बिल्लियों जैसा बनवा लिया था।  जोसलीन ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया था कि उन्होंने ये सब अपने हसबैंड के लिए किया था। कुछ रिपोरट्स में ये भी कहा गया था दोनों पति-पत्नी ने मैचिंग फेसलिफ्ट करवाया था।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिल्ली की तरह दिखने के लिए करीब 21 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर डाले थे। हालांकि, एलेक की राय उन्हें लेकर कुछ और थी और तलाक के बाद उन्होंने खुलकर इस बारे में बातें भी कीं।
    'वैनिटी फेयर' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'जोसलीन को लगता था कि वो अपने चेहरे को फर्नीचर के टुकड़े की तरह ठीक कर सकती है, स्किन उस तरह से काम नहीं करती लेकिन वो मेरी बात नहीं सुनती थीं।'  वहीं जोससीन का ये भी दावा किया कि उनका ये खास लुक जेनेटिकल था, उन्हों कहा था कि उनका चेहरा अपनी दादी तरह है जिस वजह से उनके गाल की हड्डियां ऊंची हैं और बादाम के शेप में आंखें हैं।
    बताया जाता है कि स्विटजरलैंड के एक साधारण परिवार में जन्मी जोसलीन पेरिस पहुंचीं और बाद में अफ्रीका चली गईं, जहां 1977 में उनकी मुलाकात एलेक से हुई थी। इसके एक साल बाद ही उन्होंने शादी कर ली। साल 1999 में उनका तलाक हो गया। रिपोर्ट्स बताते हैं कि साल 1997 में ही जोसलीन ने एलेक को 21 साल की रूसी मॉडल के साथ रंगे हाथ पकड़ा था और इसी के बाद उनके रिश्ते खराब हुए और बात तलाक पर जा पहुंची।

 तलाक के बाद से जोसलीन अपने बॉयफ्रेंड एलेक के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। जोसलीन ने क्लेन पर सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा समय बिताने का आरोप लगाया था। कहते हैं कि जोसलीन ने उस पर गर्म मोम फेंका और उसका चेहरा भी खरोंचा। इतना ही नहीं उन्होंने कैंची से बॉयफ्रेंड की सीने पर वार किया था। जब वहां पुलिस पहुंची तो क्लेन के शरीर पर कैंची के घाव सहित कई चोटें दिख रही थीं। वाइल्डेनस्टीन का कहना था कि क्लेन पर उन्हें बंधक बनाकर रखा था।
    अमीर हस्ती होने के बावजूद उन्हें बकाया किराया जैसे मुकदमे और क्रेडिट कार्ड के कर्ज से जूझना पड़ा। साल 2018 तक वाइल्डेनस्टीन को दिवालिया घोषित कर दिया गया था। उन्होंने अदालत में दाखिल किए गए डॉक्यूमेंट्स में कहा कि वह बेरोजगार थीं और अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से दोस्तों और परिवार के सपोर्ट पर निर्भर थी। जोसलीन साल 1973 में आई 'Servez-vous mesdames' और टीवी सीरीज 'VH1 News Presents' में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Back to top button