एंटरटेनमेंट

बाल-बाल बच गए सिकंदर खरबंदा, सेट पर हुआ भयंकर हादसा

टीवी ऐक्टर सिकंदर खरबंदा इन दिनों टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आ रहे हैं। अन्य टीवी शोज की तरह इस शो की भी लॉकडाउन के बाद हाल ही शूटिंग शुरू हुई। सिकंदर खरबंदा सेट पर मौजूद थे और तभी एक भयंकर हादसा हो गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

दरअसल सिकंदर सेट पर जिस जगह बैठे थे, उसी के ठीक ऊपर पंखा था, लेकिन अचानक ही जोर की आवाज आई और पंखे का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरा। लेकिन उस हिस्से के टूटकर गिरने से पहले ही सिकंदर की नजर छत की ओर चली गई थी, जिससे वह तेजी से अपनी कुर्सी से उठकर एक ओर भागे और जान बचाई।

पूरी कहानी बताते हुए सिकंदर खरबंदा ने कहा, 'मैं अपने शॉट का इंतजार कर रहा था कि तभी मैंने जोर की आवाज सुनी। मैंने देखा कि छत पर लटके पंखे का एक हिस्सा टूटकर तेजी से नीचे की ओर आ रहा था। मेरी खुशकिस्मती कहिए या फिर प्रार्थना की शक्ति कि मैं झट से अपनी कुर्सी से उठकर भागा। अगर एक सेकंड की देरी भी होती तो मुझे नहीं लगता कि मैं अभी आपको यह किस्सा सुना रहा होता। शुक्र है कि उस गिरते हिस्से से बस मेरी बांई बाजू में हल्की-सी चोट आई।'

सिकंदर खरबंदा ने आगे कहा कि वह बहुत बुरी तरह डर गए थे। वह बोले, 'आवाज इतनी जोर की थी कि हर कोई डर गया। पंखे का जो हिस्सा क्रैश होकर गिरा, उसके कारण उस कुर्सी में छेद हो गए जिसपर मैं बैठा था। शो में मेरी वाइफ का रोल प्ले करने वालीं मुझे 6 फीट की दूरी पर बैठी थीं और वह भी एकदम फ्रीज हो गईं। हर कोई मुझसे यही कह रहा था कि मैं बहुत लकी हूं जो बच गया।'

Back to top button