एंटरटेनमेंट

‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6’ में नहीं देखने को मिलेंगे जॉनी डेप

न्यूयॉर्क

'कैप्टन जैक स्पैरो', ये सुनते ही हर किसी के दिल और दिमाग पर समुद्री डाकू वाले लुक में जॉनी डेप का चेहरा छा जाता है। लेकिन अब 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6' में ऐसा नहीं होने वाला। इस मशहूर फ्रेंचाइजी फिल्म के एक्टर और डिज्नी के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच जॉनी डेप ने अपने इस किरदार को अलविदा कह दिया है। हॉलीवुड के गलियारों में चर्चा कुछ ऐसी भी चल रही है कि अब अगले 'कैप्टन जैक स्पैरो' हेनरी कैविल हो सकते हैं।

इस फ्रेंचाइजी फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6 में डेप की मौजूदगी को लेकर असमंजस की स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी और अब खबर है कि 'सुपरमैन' और 'द विचर' में अपने रोल के लिए फेमस रहे कैविल इस आइकॉनिक समुद्री डाकू के रोल को निभा सकते हैं।

डिज्नी ने डेप को इस फ्रैंचाइजी से बाहर कर दिया है
खबर है कि एम्बर हर्ड की ओर से एक्टर पर अब्यूज करने का आरोप लगाने के बाद डिज्नी ने डेप को इस फ्रैंचाइजी से बाहर कर दिया है। ऐसा लगता है कि एक्टर अपनी बात पर कायम हैं क्योंकि भले ही डिज्नी उन्हें कितने मिलियन भी क्यों न दे वो फिर भी वापस नहीं आ सकते।

एक वीडियो की वजह से इस वक्त कैविल का नाम चर्चा में
स्टूडियो ने सीरीज में नई जान फूंकने की कोशिश की है। एक वीडियो की वजह से इस वक्त कैविल का नाम फैन्स के बीच चर्चा में आ गया है। फैन्स का मानना है कि 41 साल के एक्टर इस किरदार को निभाने के लिए बिल्कुल सही सिलेक्शन होंगे।

लोगों ने कहा- डेप के बिना ये फिल्म खत्म है
हालांकि, कई लोग इसके खिलाफ भी हैं और उनका कहना है कि स्पैरो केवल एक किरदार नहीं है, बल्कि डेप के खास परफॉर्मेंस से आकार लेने वाला एक सांस्कृतिक प्रतीक है। कुछ का कहना ये भी है कि डेप के बिना समुद्री डाकू की कहानी खो जाएगी। वहीं काफी लोगों ने तो साफ कर दिया है कि अगर कैविल या कोई और भी इस रोल में डेप की जगह होंगे तो वे इस फिल्म का बायकॉट करेंगे।

वीडियो में 'सुपरमैन' फेम एक्टर नशे में दिख रहे हैं
मिल्ली बॉबी ब्राउन स्टारर 'एनोला होम्स 2' का एक सीन फैन्स को ये भरोसा दिलाने में सफल दिख रही है कि कैविल बड़ी आसानी से अगले जैक स्पैरो बन सकते हैं। वीडियो में 'सुपरमैन' फेम एक्टर नशे में दिख रहे हैं, जिस तरह से वो बात कर रहे, चलते दिख रहे, वो समुद्री डाकू की याद दिला रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि कई जगह उनकी आवाज़ भी हूबहू वैसी ही लग रही है। वहीं दूसरी तरफ कैविल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'वॉरहैमर 40000' को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Back to top button