एंटरटेनमेंट

शादी के दो साल बाद सुहानी चौधरी से अभिषेक मलिक लेंगे तलाक

मुंबई

कुमकुम भाग्य फेम एक्टर अभिषेक मलिक अपनी पत्नी सुहानी चौधरी से तलाक ले रहे हैं। अभिषेक ने दो साल पहले ही सुहानी के साथ शादी की थी। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपने तलाक के खबरों की पुष्टि की। एक्टर ने कहा- हां, ये सच है कि सुहानी और मैं अलग हो रहे हैं। हम दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। इसका कारण बताते हुए अभिषेक ने कहा- हमने अपनी शादी में कम्पैटिबिलिटी और समझ जैसी कुछ चीजों की कमी का सामना किया। अभिषेक ने कहा- तलाक के बाद भी वो दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे ही पेश आएंगे। उनके बीच कोई हार्ड फीलिंग्स या मनमुटाव जैसी चीजें नहीं आएंगी। बता दें, कपल ने 9 महीने तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी।

सुहानी चौधरी ने अपने तलाक को लेकर कहा- हमारे बीच कुछ समस्याएं थीं। इस बात का एहसास हम दोनों को तब हुआ, जब हमने साथ रहने का फैसला किया। उन्होंने कहा- हमें इस बात को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं है ना ही एक दूसरे से किसी तरह कि शिकायत है। हम दोनों को इस बात का एहसास हुआ कि हमें लाइफ में आगे बढ़ते रहना चाहिए। इसके लिए हमारा अलग होना ही बेहतर होगा। सुहानी ने कहा कि वो अभिषेक के ब्राइट फ्यूचर की कामना करती हैं। अभिषेक ने 2012 में छल – शह और मात से टीवी में डेब्यू किया था। इसके अलावा दिल की नजर से खूबसूरत, पुनर्विवाह – एक नई उम्मीद, स्प्लिट्सविला का सातवां सीजन, प्यार तूने क्या किया, कैसी ये यारियां, भाग्यलक्ष्मी, एक विवाह ऐसा भी, ये है मोहब्बतें, कहां हम कहां तुम, पिंजरा खूबसूरती का और मुस्कुराने की वजह तुम हो जैसे टीवी शोज में भी नजर आए हैं।

Leave a Reply

Back to top button