धर्मनेशनल

इस साल लोगों में दीवाली की तिथि को लेकर असमंजस.. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की डेट को लोग कंफ्यूज.. जानिए इस साल दीवाली का त्यौहार कब मनाया जाएगा.. .

 हर साल दीवाली का त्यौहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, मां सरस्वती और कुबेर जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण के लिए आती है। ऐसे में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय को अपनाते हैं। माता लक्ष्मी के चरण जिस भी घर-आंगन में पड़ते हैं वहां धन-धान्य और सुख-समृद्धि की वर्षा होती है। धन की देवी लक्ष्मी की कृपा से उस घर में कभी भी पैसों या अन्य चीजों की कमी नहीं होती है। दीवाली को लक्ष्मी पूजा के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए अब जानते हैं कि इस साल दीवाली का त्यौहार कब मनाया जाएगा।

दीवाली 2024 डेट और लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 

इस साल लोगों में दीवाली की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, लोग 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की डेट को लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि असल में दीवाली इन दोनों तिथि में से किस दिन मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से होगा। अमावस्या तिथि का समापन 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में दीवाली 1 नवंबर 2024 को मनाई  जाएगी। लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

 

Leave a Reply

Back to top button