क्राइमनेशनल

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या..सलमान-शाहरुख की 5 साल पुरानी दुश्मनी खत्म कराई थी..

 महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मुंबई में हर साल अपनी इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में रहते थे। इसमें फिल्म और टेलीविजन से जुड़े ज्यादातर सितारे इस पार्टी में अपनी हाजिरी लगाते हैं।

मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास शनिवार रात करीब 9.30 बजे बाबा अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले थे। तभी एक कार से तीन शूटर बाहर आए और फायरिंग शुरू कर दी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की।इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। दो गोलियां उनकी कार पर भी लगीं। बाबा के साथ मौजूद शख्स के पैर में भी एक गोली लगी। बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बताते चले 2013 की इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख को गले लगाकर दोनों की 5 साल पुरानी दुश्मनी खत्म कराई थी। बाबा बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रहे। इसी एरिया में ज्यादातर सेलिब्रिटीज का घर है। इसी वजह से इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े सितारों से इनकी काफी गहरी दोस्ती थी। बाबा एक्टर और राजनेता सुनील दत्त को अपना मेंटर मानते थे। बाबा की हत्या से फिल्म इंडस्ट्री भी स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनते ही सबसे पहले संजय दत्त अस्पताल पहुंचे। शिल्पा शेट्टी सहित कई फिल्मी सितारे लीलावती अस्पताल पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा के निधन से दुखी सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस का शूट भी कैंसिल कर दिया है बाबा तीनों खान में सबसे ज्यादा करीब सलमान से थे। सलमान खान के ऊपर जब-जब कोर्ट की कार्रवाई हुई है, बाबा सिद्दीकी वो पहले शख्स रहे, जो सलमान की फैमिली के साथ खड़े रहते थे। 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान को 2002 हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई थी। तब बाबा सिद्दीकी सलमान की बहन अलवीरा के साथ सबसे पहले हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से संपर्क किया। हरीश साल्वे ने सलमान की सजा सस्पेंड करा दी।

मुंबई के कूपर अस्पताल में NCP (अजित गुट) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है। 5 डॉक्टर्स की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है। आज रात 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मुंबई पुलिस ने बाबा पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, घटना के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका है। शूटर्स ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर पहुंचे थे।घटना में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी।

Leave a Reply

Back to top button