क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में लव अफेयर को लेकर दो लोगों में मारपीट गाड़ी में तोड़ फोड़ ,लाइसेंसी पिस्टल से फायर..दो प्रेमियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,पिस्टल जप्त..

रायपुर। राजधानी में एक फूल दो माली की तर्ज पर एक लड़की से दो लोग प्रेम करने के मामले पर मारपीट तोड़फोड़ और पिस्टल से मारने का मामला आया है, पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में रात लगभग 11.30 बजे घटना घटित हुईं है। विकास अग्रवाल निवासी गुधियारी रायपुर तथा रोहित तोमर निवासी भाटागांव के बीच किसी युवती से पुराने प्रेम संबंध की बात को ले कर वाद विवाद प्रारंभ हुआ जिसमे रोहित तोमर तैश में आ कर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़ फोड़ कर हमला कर दिया इसी दौरान विकास अग्रवाल ने भी रोहित तोमर के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री लखन पटले के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री मनोज ध्रुव,सीएसपी क्राईम श्री दिनेश सिन्हा तथा थाना तेलीबांधा और एसीसीयू की टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची । मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Back to top button