कार्रवाईक्राइमछत्तीसगढ़

ऑनलाइन दोस्ती कर युवक से 8 लाख की ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार, युवक ने कर ली थी आत्महत्या

जगदलपुर

ऑनलाइन डेटिंग साइट के माध्यम से एक युवक के साथ लाखों रुपये की ठगी करने वाली एक युवती को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई युवती का नाम मौसमी मंडल है जो कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना स्थित सोनारपुर की रहने वाली है। मामल जुलाई 2020 का है। कुम्हारपारा निवासी राहुल ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसकी मर्ग जाँच पर पुलिस ने पाया कि माह मार्च से जुलाई 2020 के मध्य कुछ मोबाईल नम्बर के धारकों द्वारा मृतक से “फोरएवर फ्रैन्डशिप” नामक ऑन लाईन साईट में रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर अलग अलग समय में कुल- 8,60,600/- रूपये अपने खाते में जमा करवाकर ठगी किया गया था। जिसके पश्चात दिनांक 06-07 जुलाई 2020 को राहुल डे के द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था।

मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 306 एवं 120 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरु कर दिया। आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस की एक टीम को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। जहां पुलिस ने सोनारपुर, 24 परगना से मौसमी मंडल को गिरफ्तार किया।

मामले में गिरफ्तार आरोपी मौसमी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया औऱ बताया कि मामले में कुछ अन्य आरोपियों के सहयोग से ऑन लाईन डेटिंग साईट के माध्यम से ( अगली पार्टी को ) मोबाईल फोन पर कॉल कर एवं वेटिंग कर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर बैंक खाता एवं ऑन लाईन तरीके से रूपये पैसे जमा करने की बात कहते हुए भारी भरकम राशि जमा करवाकर ठगी किया जाता था।

Back to top button