रायपुर
राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के भतीजे की दुकान में सेंधमारी कर लाखों का सामान पार करने वाले आरोपी का एक CCTV फुटेज निकालकर सामने आया है। आरोपी एक और जगह चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुआ है।
मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जयराम काम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर पर रोजा स्पा पर भी चोर ने धावा बोलते हुए नकदी पार किया है। इसका खुलासा जांच के दौरान हुआ। पुलिस टीम अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले की जांच में दूसरी चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।